EMERALD (पन्ना)
Emerald gemstone is colored dark green. It is the gemstone for planet mercury. It is also known as emerald gem, green stone, emerald etc. It is called the third most beautiful gem after Diamond and Sapphire.
Facts of Emerald
- To check the purity of real emerald, rub the stone on wood and it becomes bright.
- Emerald is cold in nature. To check the purity, drop water on emerald and you will see it retain firm.
Emerald for Rashi
- It is considered auspicious for the Gemini and Virgo people.
Benefits of Emerald
- Emeralds are supposed to control temper and increase concentration of mind.
- It benefits people who are traders, economist, bankers and auditors. Emeralds are associated with the planet Mercury which corresponds to memory, education and intellect.
- The gemstone helps in increasing concentration and is very beneficial for students.
Health Benefits of Emerald
- Emerald is believed to enhance male potency.
- It is also very beneficial for pregnant women and those suffering from asthma. It also helps to cure Epilepsy.
How to Wear Emerald
- Astrologers believe that one must wear Emerald on Wednesday. As Emerald is the gemstone of Mercury planet then it is necessary to find out the position of mercury in one’s Birth horoscope (Kundli). The emerald you wear must not be less than two carats in size. Also its weight should be analyzed through one’s Birth horoscope.
पन्ना रत्न गहरे हरे रंग का होता है। बुध ग्रह की पीड़ा शांत करने के लिए पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है। इसे मरकत मणि, हरितमणि, एमराल्ड (Emerald ), पांचू आदि नामों से जाना जाता है। हीरा और नीलम के बाद इसे तीसरा सबसे खूबसूरत रत्न कहा जाता है। पन्ना (Emerald or Panna) बेहद कीमती होता है।
पन्ना के तथ्य (Facts of Panna in Hindi)
- पन्ना की असल पहचान करने के लिए लकड़ी पर रत्न को रगड़ने से इसकी चमक ओर अधिक खिलती है।
- यह मुलायम हरी घास की भांति होता है जिसके ऊपर पानी की बूंद रखने से बूंद उसी समान रहती है।
पन्ना के लिए राशि (Panna for Rashi)
- मिथुन तथा कन्या राशि के जातकों के लिए पन्ना रत्न अत्याधिक लाभकारी माना जाता है।
पन्ना के फायदे (Benefits of Panna in Hindi)
- गुस्से पर काबू करने और मन में एकाग्रता बढ़ाने के लिए पन्ना का प्रयोग करना चाहिए।
- जो जातक व्यापार तथा अंकशास्त्र संबंधित कार्य कर रहें हों उनके लिए पन्ना लाभकारी साबित होता है।
- बुध ग्रह को स्मरण शक्ति और विद्या आदि का कारक माना जाता है। पन्ना धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। छात्रों के लिए यह विशेष रत्न साबित होता है।
स्वास्थ्य में पन्ना का लाभ (Health Benefits of Panna)
- माना जाता है कि पन्ना पौरुष शक्ति को बढ़ाता है।
- यह रत्न दमा के मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए अत्याधिक लाभकारी माना गया है।
- मिर्गी के दौरे से पीड़ित रोगियों के लिए भी पन्ना लाभकारी माना जाता है।
कैसे करें पन्ना धारण (How to Wear Emerald)
- ज्योतिषी मानते हैं कि पन्ना बुधवार के दिन धारण करना चाहिए। पन्ना धारण करते समय मनुष्य को अपनी कुंडली में बुध की स्थिति पर भी ध्यान देना चाहिए। रत्न का वजन बेहद अहम होता है। कितने रत्ती का रत्न धारण करें, यह कुंडली का विश्लेषण कर सुनिश्चित करना चाहिए। गरुड पुराण में इसको परखने की विधि बताई गई है।
पन्ना का उपरत्न (Substitutes of Emerald or Panna)
- पन्ना बेहद कीमती माना जाता है। शुद्ध पन्ना ना मिल पाने की दशा में जेड (हरिताश्म) या फिरोजा धारण किया जा सकता है।