Gemini (मिथुन)

Mercury is the lord of zodiac sign Gemini. Emerald should be worn by Gemini for liberation from evil influences. It is auspicious to wear a 3 carat Emerald on Wednesday. While wearing this gemstone one should chant the mantra “Om Bun Budhay Namah”.

मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है। मिथुन राशि के जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए। पन्ना बुधवार के दिन धारण करना चाहिए। रत्न धारण करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए: “ऊं बुं बुधाय नम:”।

नोट: रत्न धारण करने से पूर्व कुंडली, राशि और ग्रहों की स्थिति के विषय में अवश्य जानकारी हासिल करें। इस कार्य के लिए किसी प्रशिक्षित ज्योतिषी या पंडित की मदद लें।