Cancer (कर्क)


Moon is the lord of zodiac sign Cancer. Pearls are considered auspicious for this zodiac sign. This gemstone should be worn on Monday. Use the following mantra while wearing this gem, “Om eh Clin Somay Namah”. Pearls of 4 carats are considered auspicious and beneficial.


कर्क राशि के जातकों का स्वामी ग्रह चन्द्रमा होता है। कर्क राशि के जातकों के लिए मोती को शुभ माना जाता है। यह रत्न सोमवार के दिन धारण करना चाहिए। रत्न धारण करते समय निम्न मंत्र का जाप करें: ऊं ऐं क्लीं सोमाय नम:।

नोट: रत्न धारण करने से पूर्व कुंडली, राशि और ग्रहों की स्थिति के विषय में अवश्य जानकारी हासिल करें। इस कार्य के लिए किसी प्रशिक्षित ज्योतिषी या पंडित की मदद लें।