Aries (मेष)
Mars is the lord of zodiac sign Aries. Red Coral is considered auspicious gem to this Zodiac Sign. It is believed that wearing coral of 6 carats is fortunate and is to be worn on Tuesday along with chanting the mantra “Om ung andgarkay namah”.
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। इस राशि के जातकों के लिए मूंगा (Red coral) शुभ रत्न माना जाता है। मूंगा मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए। रत्न पहनते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए: “ऊं अं अंड्गारकाय नम:”।
नोट: रत्न धारण करने से पूर्व कुंडली, राशि और ग्रहों की स्थिति के विषय में अवश्य जानकारी हासिल करें। इस कार्य के लिए किसी प्रशिक्षित ज्योतिषी या पंडित की मदद लें।