Capricorn (मकर)
Saturn is the master of the zodiac sign Capricorn. The 4 carat Sapphire is said to be auspicious and should be worn on Saturday by people of this zodiac sign. While wearing this gemstone chant the mantra “Om Shan Shaneshcharaya Namah”.
मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि देव होते हैं। इन जातकों को शनिवार के दिन नीलम धारण करना चाहिए। रत्न धारण करते समय “ऊं शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए।
नोट: रत्न धारण करने से पूर्व कुंडली, राशि और ग्रहों की स्थिति के विषय में अवश्य जानकारी हासिल करें। इस कार्य के लिए किसी प्रशिक्षित ज्योतिषी या पंडित की मदद लें।