DIAMOND (हीरा)

Diamond is the most beautiful and auspicious gemstone. It is of four kinds- white, red, yellow and black. It represents the planet Venus. It is believed that a properly cut diamond, endowed with all qualities and which can even float on water is the best in the gems.

Facts of Diamond

  • It is said that heavier diamond is more beneficial.
  • Diamond is the most famed and fabled of all gemstones, but its value depends mainly on its finishing which can vary its price from heaven to earth.

Diamond for Rashi

  • Diamond represents the planet Venus which governs two Zodiac signs, Taurus and Libra. Thus diamond is beneficial to them.

Benefits of Diamond

  • People in area of business, film industry, arts must wear this gem.It strengthens the bond especially of lovers, couples.
  • In case of education related problems or interruption in marriage proposals, one must wear this gemstone.
    Health Benefits of Diamond

Health Benefits of Diamond

  • It increases the life of its wearer.
  • It helps to get rid of diabetes and eye diseases.

Caution: Many astrologers believe that those ladies seeking children especially baby boy should not wear it.

How to Wear Diamond

  • Diamond is generally worn in rings. To get the best possible benefits, wear it for the first time on Friday.

रत्न ज्योतिष अनुसार बेदाग स्वच्छ हीरा शुक्र की पीड़ा शांत करता है। मान्यता है कि जो हीरा सभी गुणों से संपन्न हो और जल में डालने पर तैरता है वह सभी रत्नों में सर्वश्रेष्ठ होता है।

हीरे के बारें में रोचक तथ्य (Facts of Diamond)

  • हीरे के बारे में कहा जाता है कि हीरा जितना अधिक भारी होगा उतना ही वो लाभकारी भी होगा।
  • हीरा बेहद मूल्यवान होता है लेकिन एक छोटे से दोष के कारण भी हीरे की कीमत में जमीन-आसमान का अंतर आ सकता है।

राशि रत्न (Diamond for Rashi)

  • वृषभ तथा तुला राशि के जातकों के लिए हीरा धारण करना अच्छा माना जाता है।

हीरे के फायदे (Benefits of Diamond)

  • जो जातक व्यापार, फिल्म उद्योग तथा कला क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो वे हीरा धारण कर सकते हैं।
  • संबंधों में मधुरता के लिए विशेषकर प्रेम संबंधों को हीरा बढ़ाता है।
  • शिक्षा संबंधित परेशानी या विवाह में आती रुकावट हो तो हीरा का धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य संबंधी लाभ (Health Benefits of Diamond )

  • हीरा धारण करने से आयु में वृद्धि होती है।
  • मधुमेह तथा नेत्र रोगों से निजात दिलाता है।
  • विशेष: कई ज्योतिषी मानते हैं कि संतान विशेषकर पुत्र चाहने वाले स्त्रियों को हीरा नहीं पहनना चाहिए। यह पुत्र संतान-प्राप्ति में बाधक हो सकता है।

कैसे करें हीरा धारण (How to Wear Diamond)

  • अंगूठी या हार के रूप में हीरा पहना जाता है। ज्योतिषिय प्रभाव के लिए हीरा अंगूठी में जड़वाकर शुक्रवार के दिन पहनना चाहिए।

हीरे के अन्य उपरत्न (Substitutes of Diamond or Heera)

  • हीरा एक बेहद महंगा रत्न माना जाता है। अगर जातक हीरा ना खरीद पाए तो इसके स्थान पर जरकन, फिरोजा, ओपल या कुरंगी जैसे रत्न भी धारण कर सकता है। यह सभी उपरत्न भी हीरे के समान ही फल देते हैं।