Libra (तुला)


Venus is the lord of the zodiac sign Libra. Diamond as well as Rhinestone are believed to be most auspicious gemstone for them. This gemstones should be worn on Friday. It is good to wear 4 carat Diamond using the mantra: “Om Shun shukray Namah” while wearing this gem stone.


तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है। इनके लिए शुभ रत्न हीरा बताया गया है। यह रत्न शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए।इसे धारण करते समय निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए: ऊं शुं शुक्राय नम:।

नोट: रत्न धारण करने से पूर्व कुंडली, राशि और ग्रहों की स्थिति के विषय में अवश्य जानकारी हासिल करें। इस कार्य के लिए किसी प्रशिक्षित ज्योतिषी या पंडित की मदद लें।